
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के तहत नए प्रावधानों को मंजूरी
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक: महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के तहत नए प्रावधानों को मंजूरी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के तहत नए प्रावधानों को मंजूरी दी गई है। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस योजना के नए प्रावधानों से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने के और अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हर महिला आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सके। मंत्री जोशी ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं के तहत विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 2.30 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इनमें महिला समूहों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का भी समावेश है।