गोपेश्वर में दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप से टकराई बाइक, दो की मौके पर मौत
गोपेश्वर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना गोपेश्वर के नए बस अड्डे के पास घिनघरान की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई, जहां एक दोपहिया वाहन पिकअप से ही टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोपहिया वाहन में 4 लोग सवार थे, जो गोपेश्वर में रामलीला देखकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन सामने से आ रही पिकअप से ही टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी भी मच गई।
सूचना मिलते ही गोपेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं और सड़क पर स्ट्रीट लाइट व गति नियंत्रण के पर्याप्त इंतज़ाम ही नहीं हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।