जामा मस्जिद के पास दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, चालक फरार
रुड़की में जामा मस्जिद के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 87 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी हो गई। सीसीटीवी में कैद इस घटना में सफेद रंग की कार ने दुकान के बाहर बैठे बुजुर्ग को करीब 10 मीटर तक घसीट दिया, जिसके बाद उनकी मौके पर ही हालत गंभीर भी हो गई।
जानकारी के अनुसार, कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी दिलावर (87) गुरुवार दोपहर किसी काम से रुड़की में आए थे। वे बड़ी जामा मस्जिद के पास सड़क किनारे ही बैठ गए थे। इसी दौरान पास खड़ी सफेद कार के चालक ने बिना पीछे देखे वाहन बैक कर दिया, जिससे दिलावर कार के नीचे ही आ गए। कार उन्हें कई मीटर तक घसीटती ही चली गई।
हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार ही मच गई। लोगों ने कार रोककर दिलावर को बाहर निकाला व तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही घोषित कर दिया। घटना के बाद भीड़ हटते ही आरोपी चालक कार सहित फरार भी हो गया।
चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर चालक की तलाश भी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा।