
नैनीताल के मुसाताल में दर्दनाक हादसा: नहाने की जिद ने ली एयरफोर्स के दो जवानों की जान
भीमताल (नैनीताल): नैनीताल के धारी ब्लॉक स्थित मुसाताल ताल में गुरुवार को एयरफोर्स के 2 जवानों की नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पठानकोट, पंजाब से आए जवान प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने नैनीताल में पहुंचे थे, लेकिन यह ट्रिप एक दुखद हादसे में तब्दील भी हो गई। हादसे के बाद पूरे समूह में मातम ही पसरा हुआ है।
नहाने के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से 4 जवान अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ बुधवार को धारी के सुंदरखाल क्षेत्र में एक होटल में रुके थे। गुरुवार को सभी दोस्त भीमताल के चाफी क्षेत्र के बेलवागांव स्थित परिताल के मध्य मुसाताल में घूमने पहुंचे।
ताल की खूबसूरती देख चार दोस्तों – सौरभ सिंह नयाल, प्रिंस यादव, शाहिल व विजेंद्र ने ताल में नहाने का निर्णय भी लिया। लेकिन नहाते समय प्रिंस यादव व शाहिल गहराई में चले गए और डूबने लगे। साथ मौजूद सौरभ और विजेंद्र ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। हादसे के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मचा कोहराम, महिलाएं बदहवास
इस हृदयविदारक घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद 4 महिला साथी और दोनों बच गए जवान गहरे सदमे में भी हैं। रो-रोकर सभी का बुरा हाल हो गया। साथ आए लोगों ने बताया कि यदि युवकों ने नहाने की जिद नहीं की होती, तो यह हादसा टल भी सकता था।
प्रशासन ने दी चेतावनी, कार्रवाई के संकेत
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम केएन गोस्वामी व सीओ प्रमोद साह मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बंधाया। सीओ प्रमोद साह ने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही तालों व नदियों में नहाने से मना किया गया है और चेतावनी बोर्ड भी लगे हैं।
“ताल और नदियों में नहाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। पर्यटकों से अपील है कि प्राकृतिक जल स्रोतों में उतरने से बचें।” – प्रमोद साह, सीओ भीमताल
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच भी कर रही है।