विपक्ष ने सदन के भीतर बिताई रात, डीएम ट्रांसफर और एसएसपी निलंबन की मांग पर अड़े रहे

देहरादून: मानसून सत्र के पहले ही दिन प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई। दिनभर तीव्र विरोध के बाद विपक्षी विधायक रात भर सदन के अंदर ही डटे रहे और धरना जारी भी रखा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित सभी कांग्रेस विधायकों को कंबल ओढ़कर विधानसभा के अंदर बैठे हुए भी देखा गया।

शाम को पहले विधानसभा अध्यक्ष के साथ विपक्ष की वार्ता विफल ही रही। इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं फोन कर धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन विपक्ष नैनीताल मुद्दे को लेकर डीएम के ट्रांसफर, एसएसपी के निलंबन व दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग पर ही अड़ा रहा।

रात होते-होते सभी विपक्षी विधायक सदन के भीतर ही कंबल ओढ़कर बैठ गए।
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने देर रात एक वीडियो जारी कर सदन के भीतर की स्थिति भी दिखाई और सरकार पर ‘मामला भटकाने’ का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सदन में किसी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई, यह केवल अफवाह ही है।

इसी बीच खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी सदन के भीतर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें विपक्षी विधायक कमरे के फर्श पर लेटे हुए भी नजर आ रहे थे।

मौजूदा हालात को देखते हुए मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में जोरदार हंगामा होने की संभावना भी है।