जल्दी पैसा कमाने का लालच मामा- भांजे को ले पहुंचा सलाखो के पीछे।

जल्दी पैसे कमाने के लालच में मामा-भांजे ने की बुजुर्ग की हत्या, 25 लाख रुपये की ठगी

देहरादून में खनन विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामा-भांजे को गिरफ्तार कर खुलासा किया कि दोनों ने पैसे की लालच में बुजुर्ग की हत्या कर दी।

शुभांगी ने अपने मामा प्रवीण कुमार के साथ मिलकर 68 वर्षीय जगदीश की हत्या की योजना बनाई थी। जगदीश का खाता में करीब 25 लाख रुपये जमा थे। दोनों ने उसे इलाज के बहाने देवबंद बुलाया और हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया।

हत्या के बाद अभियुक्तों ने मृतक के सिम कार्ड का इस्तेमाल किया और बैंक खाते से 13 लाख रुपये ट्रांसफर किए। पुलिस ने आरोपी मामा-भांजे के पास से 4 लाख 80 हजार रुपये, चेक, एफडी और अन्य सामान बरामद किए।

यह मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।