होली के बाद गैरसैंण में हो सकता है बजट सत्र, तैयारियों में जुटी सरकार
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में इस साल मार्च महीने में होली के बाद बजट सत्र आयोजित किए जाने की संभावना है। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद ही राज्य सरकार प्रदेश के बजट को अंतिम रूप भी देगी। इसी क्रम में विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, हालांकि सरकार की ओर से सत्र की तिथि अभी घोषित तो नहीं की गई है।
कैबिनेट ने बजट सत्र के स्थान व तिथि तय करने का अधिकार सीएम पुष्कर सिंह धामी को दिया है। सीएम पहले ही बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आयोजित कराने की अपनी मंशा स्पष्ट भी कर चुके हैं। अब केवल सत्र की तिथि की घोषणा होना ही बाकी है।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश भी किया जाना है। इसके आधार पर प्रदेश सरकार वित्तीय साल 2026-27 के राज्य बजट को अंतिम रूप देगी। होली पर्व के बाद गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है। फिलहाल वित्त विभाग द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त बजट मांग प्रस्तावों का परीक्षण भी किया जा रहा है।