
लक्सर में तालाब से मिला युवक का शव, चार दिन से था लापता — पुलिस ने शुरू की जांच
लक्सर (हरिद्वार)। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब ईंट भट्टे के पास बने तालाब में एक अज्ञात युवक का शव भी दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उपनिरीक्षक हरीश गैरोला, कांस्टेबल अरविंद चौहान व कांस्टेबल गंगा सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
चार दिन पुराना बताया जा रहा शव, पहचान बाद में हुई
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में शव लगभग 4-5 दिन पुराना भी प्रतीत हुआ। मृतक की उम्र करीब 20-25 वर्ष बताई जा रही थी। हालांकि शुरुआत में पहचान ही नहीं हो पाई, लेकिन बाद में पता चला कि शव महतोली गांव निवासी नितिन पुत्र जाती राम का है, जो 4 दिन से घर से लापता भी था।
हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की मोर्चरी में भेज दिया गया है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत हत्या के कारण हुई या दुर्घटनावश डूबने से ही हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
क्षेत्र में लगातार हो रहे हैं ऐसे हादसे
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लक्सर क्षेत्र में तालाबों व पानी से भरे खेतों में शव मिलने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पूर्व बसेड़ी बाईपास रोड के पास गन्ने के खेत में एक युवक का शव भी मिला था, जिसकी पहचान दिलशाद पुत्र दिला (35), निवासी बसेड़ी गांव के रूप में हुई थी। प्रारंभिक जांच में उसकी मौत भी डूबने से ही बताई गई थी। इसी तरह नरोजपुर गांव में एक 7 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी, जिससे गांव में मातम ही छा गया था।