
महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे
"सिरफिरे के सर से दून पुलिस ने उतारा दबंगई का भूत" महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध देसी तमंचा बरामद। पैसों के लेन-देन को लेकर महिला से चल रहा था विवाद।
दिनांक 07/03/25 को कोतवाली कैंट में प्रिया थापा निवासी कौलागढ़ ने एक लिखित तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि सुमित बेदी नाम के एक व्यक्ति ने उनके बहन के घर पर आकर उन्हें देसी तमंचा दिखाया और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद, सुमित बेदी ने तमंचे से फायर करते हुए उसका वीडियो बनाकर महिला को भेजा, ताकि उसे डराया जा सके। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली कैंट में मामला दर्ज किया गया।
संबंधित मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने ठोस सुरागरसी और पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद, 18/03/25 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त सुमित बेदी को पंडितवाडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि महिला प्रिया थापा से पैसों के लेन-देन को लेकर उनका विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते, उसने महिला को पैसा न लौटाने पर जान से मारने की धमकी दी और उसे डराने के लिए देसी तमंचे से फायर कर उसका वीडियो भी भेजा।
अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसने उक्त देसी तमंचा अपने एक स्थानीय मित्र से लिया था, जिसकी मृत्यु के बाद, सुमित ने वह तमंचा अपने पास ही रख लिया था। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध देसी तमंचा बरामद किया।
पुलिस ने अब अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के अवैध हथियारों का प्रयोग करने से बचें और कानून का सम्मान भी करें।