नैनीताल ट्रेकिंग में रास्ता भटका छात्र, लंबी खोज के बाद घायल अवस्था में मिला
नैनीताल। नैनीताल घूमने पहुंचे रुद्रपुर निवासी 12वीं के छात्र जयश कार्की मंगलवार शाम ट्रेकिंग के दौरान जंगल में रास्ता ही भटक गए। दोस्तों से अलग होने के बाद उनका मोबाइल संपर्क भी टूट गया। देर शाम तक न लौटने पर पुलिस, एसडीआरएफ, वन विभाग व दमकल की लगभग 50 लोगों की टीम ने सर्च अभियान भी शुरू किया, लेकिन रातभर खोज के बाद भी कोई सुराग ही नहीं मिल सका।
बुधवार सुबह फिर से तलाशी अभियान भी शुरू हुआ। करीब 17 घंटे बाद चीना पीक क्षेत्र में वन देवी मंदिर के पास जयश घायल अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि प्यास बुझाने के लिए नीचे उतरते समय वह फिसलकर गिर ही गया, जिससे उसके पैर में चोट लग गई और वह बेहोश भी हो गया।
टीम के पहुंचने पर छात्र को राहत मिली और उसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी भी दे दी गई।
रुद्रपुर से पहुंचे परिजनों ने बेटे को सकुशल देखकर राहत की सांस ली। पुलिस ने कहा कि छात्र सुरक्षित है और अब खतरे से बाहर भी है।