गंगा स्वच्छता पर सख्ती: खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई – डीएम गढ़वाल

पौड़ी: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को एनआईसी कक्ष में नमामि गंगे समिति की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने खुले में कूड़ा व निर्माण अपशिष्ट (C&D वेस्ट) डालने वालों पर चालानी कार्रवाई के आदेश भी दिए।

बैठक में डीएम ने पौड़ी शहर के लिए सीवर लाइन और ठोस अपशिष्ट निस्तारण की कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे अवैध अतिक्रमण हटाया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी हो।

साथ ही, गंगा तरंग पोर्टल पर सीवेज ट्रीटमेंट से संबंधित डेटा अनिवार्य रूप से अपलोड करने व सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों द्वारा नदी में कचरा न डालने की निगरानी के निर्देश भी जारी किए गए।

बैठक में डीएफओ गढ़वाल, एडीएम, एसडीएम श्रीनगर, पर्यटन अधिकारी, खनन अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।