 
											
																							श्रीनगर: आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद, गंगा दर्शन क्षेत्र में मचा था खौफ
श्रीनगर (पौड़ी)। गंगा दर्शन क्षेत्र व श्रीनगर-पौड़ी रोड पर लंबे समय से लोगों में दहशत का कारण बना गुलदार आखिरकार आज शनिवार सुबह वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में फंस ही गया। यह वही गुलदार माना जा रहा है, जिसने बीते दिनों 3 लोगों पर हमले किए थे और क्षेत्र में लगातार दहशत का माहौल भी बना हुआ था।
गौशाला क्षेत्र में लगाया गया था पिंजरा
गुलदार की लगातार बढ़ रही सक्रियता व हमलावर घटनाओं के बाद वन विभाग ने गौशाला क्षेत्र में विशेष निगरानी के साथ पिंजरा भी लगाया था। लगातार मॉनिटरिंग व सतर्कता के बाद आज शनिवार सुबह आखिरकार गुलदार पिंजरे में कैद ही हो गया। जैसे ही यह खबर फैली, स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली, लेकिन विभाग ने अभी भी सावधानी बरतने की भी अपील की है।
अब होगा स्वास्थ्य परीक्षण, कारणों की होगी जांच
वन विभाग की टीम ने गुलदार को पौड़ी स्थित वन कार्यालय भी भेज दिया है। वहां वन्यजीव चिकित्सकों व विशेषज्ञों की टीम उसका परीक्षण करेगी। विभाग का कहना है कि यह जांचना जरूरी है कि गुलदार इतना आक्रामक क्यों हुआ—क्या वह बीमार, घायल या भटक कर आबादी में तो नही पहुंचा?
लोगों से सतर्कता बरतने की अपील
वन विभाग ने स्पष्ट किया कि एक गुलदार पकड़ में आया है, लेकिन अन्य वन्यजीवों की गतिविधियां अब भी जारी ही हैं। विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि वे सुबह-शाम अकेले न निकलें, विशेषकर अंधेरे क्षेत्रों में, और हमेशा सतर्क भी रहें।
पहले भी कई बार CCTV में कैद हुआ था गुलदार
श्रीनगर के गंगा दर्शन क्षेत्र सहित कई स्थानों पर गुलदार की मौजूदगी CCTV कैमरों में रिकॉर्ड भी हो चुकी है। हाल ही में पौड़ी रोड पर संदीप कुमार नामक युवक पर गुलदार ने हमला भी किया था। संदीप, हरिद्वार के रुड़की निवासी हैं और कुछ समय से श्रीनगर में ही रह रहे थे। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर भी किया गया था।
हमले की घटना: 9 जुलाई को हुआ था बड़ा हादसा
9 जुलाई को श्रीनगर-पौड़ी मोटरमार्ग पर शाम के समय टहलते युवक पर गुलदार ने घात लगाकर हमला भी कर दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक सड़क किनारे चल रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला ही किया। स्थानीय लोगों की चीख-पुकार सुनकर गुलदार मौके से भाग निकला, जिससे युवक की जान भी बच गई।
