 
											
																							उत्तराखंड में बारिश से बिगड़े हालात: दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 54 सड़कों पर आवाजाही ठप
प्रदेश में भारी बारिश के चलते 2 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 54 सड़कें भी बंद हो गई हैं, जिससे आम लोगों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। मलबा व चट्टानों के गिरने से कई जगहों पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी-नीती राष्ट्रीय राजमार्ग भापकुंड के पास चट्टान गिरने से अवरुद्ध भी हो गया है। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में घटियाबगड़-लिपुलेख-गुंजी राष्ट्रीय राजमार्ग भी किमी 11 लमारी के पास मलबा आने के कारण बंद ही है।
इसके अलावा जिलेवार बंद सड़कों की स्थिति इस प्रकार है:
- उत्तरकाशी: 5 सड़कें
- टिहरी: 6 सड़कें
- रुद्रप्रयाग: 7 सड़कें
- पिथौरागढ़: 9 सड़कें
- पौड़ी: 11 सड़कें
- नैनीताल: 1 सड़क
- देहरादून: 3 सड़कें
- चमोली: 10 सड़कें
- अल्मोड़ा और बागेश्वर: 1-1 सड़क
राज्य प्रशासन व संबंधित विभाग सड़कें खोलने के कार्य में भी जुटे हैं, लेकिन लगातार बारिश व जोखिम भरे भूस्खलन स्थलों के कारण राहत कार्यों में बाधा भी आ रही है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों व यात्रियों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील भी की है।
