रुड़की में ‘फेम’ की सनक: हाईवे ब्रिज पर चढ़कर युवक ने किया खतरनाक डांस, वीडियो वायरल

हरिद्वार जिले के रुड़की से सोशल मीडिया की सनक का एक खौफनाक मामला भी सामने आया है, जहां लाइक्स व फॉलोअर्स की चाहत ने एक युवक को मौत के मुहाने तक ही पहुंचा दिया। युवक ने हाईवे पर बने ऊंचे लोहे के पुल पर चढ़कर खतरनाक डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस दुस्साहस को देखकर लोग हैरान भी हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान व तलाश में जुट गई है।

वायरल वीडियो रुड़की क्षेत्र के सालियर–मंगलौर बाईपास का ही बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुल के नीचे से नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन गुजर रहे हैं, जबकि युवक पुल के सबसे ऊपरी हिस्से में स्थित संकरे लोहे के गार्डर पर खड़ा होकर रील बनाता व डांस करता नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि युवक ने बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के यह खतरनाक करतब भी किया। यदि उसका पैर जरा सा भी फिसलता या संतुलन बिगड़ता, तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। हैरानी की बात यह रही कि यह सब दिनदहाड़े होता रहा और युवक को न तो कानून का डर दिखा और न ही अपनी जान की ही परवाह।

यह मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है, जिसने एक बार फिर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव व युवाओं के बीच खतरनाक ट्रेंड को लेकर प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान भी की जा रही है।
उन्होंने कहा,

“जान जोखिम में डालकर रील बनाना कानूनी अपराध भी है। वायरल वीडियो के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इससे पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी सख्ती जारी ही रहेगी।”

पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें और कानून का पालन भी करें।