रुड़की: पटाखे जलाने को लेकर बवाल, युवक पर छत से फेंका गया तेजाब, हालत गंभीर

रुड़की के गांव भिक्कमपुर में देर रात पटाखे जलाने को लेकर बड़ा विवाद ही हो गया। बताया जा रहा है कि घर के बाहर रास्ते में पटाखे जलाने पर एक व्यक्ति इतना नाराज हो गया कि उसने छत से युवक पर तेजाब ही फेंक दिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से भी झुलस गया।

युवक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने तेजाब फेंकने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले भी कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।