रायवाला: शराब की दुकान के बाहर दो गुटों में भिड़ंत, मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
रायवाला स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर देर शाम नशे में धुत 2 गुट आपस में ही भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट भी शुरू हो गई। इस दौरान हुड़दंगियों ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों के शीशे भी तोड़ दिए। कार मालिकों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ हाथापाई भी की गई।
सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी आरोपी शांत ही नहीं हुए। मारपीट में शामिल एक युवक भागने की कोशिश भी कर रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ भी लिया। पुलिस ने घटना में शामिल 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खुद को पार्षद बताते हुए भी दिखाई दे रहा है।
कार मालिक शुभम खुराना ने बताया कि वह रायवाला अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था, तभी उनकी गाड़ी के शीशे ही तोड़ दिए गए। पीड़ित की ओर से रायवाला कोतवाली में लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया के अनुसार, 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और सभी से पूछताछ जारी ही है। मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।