प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा: मुख्य सचिव ने अधिकारियों को तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी, नोडल अधिकारी नियुक्त

उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ही करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम संबंधी समस्त तैयारियों और खेलों के सफल आयोजन को लेकर मुख्य सचिव और हाई पावर कमेटी की अध्यक्ष राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को खेल स्थलों का नोडल अधिकारी भी नामित किया है।

मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा कि क्लस्टर एक, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज का नोडल अधिकारी सचिव पंकज पाण्डेय, अपर सचिव विनीत कुमार और कमांडेंट आईआरबी श्वेता चौबे को बनाया गया है। जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम संबंधी सभी कार्यों के साथ ही आयोजन स्थल से जुड़े मार्गों के सुदृढी़करण, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर चयनित विभिन्न एजेंसियों से समन्वय करेंगे। जबकि क्लस्टर दो, गोलापार खेल परिसर और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत, श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह कमाण्डेंट 31 वी वाहिनी पीएसी प्रीति राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम संबंधी सभी काम, आयोजन स्थल से जुड़े मार्ग, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था आदि का काम भी देखेंगे।

रोशनाबाद खेल परिसर में सचिव रंजीत सिन्हा और उपाध्यक्ष एचडीए अंशुल सिंह को, रुद्रपुर खेल परिसर और वन चेतना केंद्र खटीमा में सचिव नीरज खैरवाल व निदेशक डेरी संजय कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। परेड ग्राउंड खेल परिसर में सचिव धीराज, अपर सचिव अनुराधा पाल, तपोवन ऋषिकेश में अपर सचिव हिमांशु खुराना, पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कालेज में अपर सचिव आनंद स्वरूप, चंद्रनगरी चंपावत में एपीसीसीएफ एसपी सुबुद्धि, खेल स्टेडियम अल्मोड़ा में अपर सचिव रीना जोशी और कोटी कालोनी टिहरी में जिला विकास प्राधिकरण के पीसी दुम्का को नोडल अधिकारी नामित भी किया गया है।