![Prime Minister's possible visit in February to convey the message of winter visit, Chief Minister had requested](https://newsreporterlive.com/wp-content/uploads/2025/01/Prime-Ministers-possible-visit-in-February-to-convey-the-message-of-winter-visit-Chief-Minister-had-requested-750x430.jpeg)
शीतकालीन यात्रा का संदेश देने फरवरी में प्रधानमंत्री का संभावित दौरा, मुख्यमंत्री ने किया था अनुरोध
राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा फरवरी माह में उत्तराखंड आ सकते हैं। फरवरी माह में उनके शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए उत्तरकाशी में प्रवास का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री से शीतकालीन यात्रा पर आने का अनुरोध भी किया था।
यही माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने जब उत्तराखंड आएंगे तो इस दौरान वह शीतकालीन यात्रा पर भी जाएंगे। लेकिन आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम शीतकालीन यात्रा के लिए बाद में आएंगे। वह 28 जनवरी को देहरादून आएंगे और इस दौरान राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन और अवस्थापना से जुड़ी कुछ योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद नई दिल्ली लौट जाएंगे।
प्रदेश सरकार की यह कोशिश है कि प्रधानमंत्री के इस प्रवास के दौरान राज्य के विकास से जुड़ी योजनाओं के मसले भी उठाए जाएं। हालांकि, अभी तक पीएम कार्यालय से राज्य सरकार को अभी पूरा कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है।
ऐसे संकेत मिले हैं कि पीएम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए फरवरी माह में उत्तरकाशी में प्रवास कर सकते हैं। उनके गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा जाने की प्रबल संभावनाएं भी हैं। उस दौरान पीएम सीमांत गांवों के स्थानीय लोगों, युवाओं और सीमा पर तैनात सैनिकों से संवाद कर सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत प्रयासों से बदरीनाथ व केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। केंद्रीय सहायता से इसी तर्ज पर सीएम गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी अवस्थापना कार्य कराने का अनुरोध पीएम से कर चुके हैं।