सर्दियों में धुंध से निपटने की तैयारी: अब ड्रोन से होगा पानी का छिड़काव, देहरादून समेत कई शहरों में शुरू होगी कार्रवाई

ठंड के दिनों में बढ़ने वाली धुंध व प्रदूषण की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा कदम उठाया है। आने वाले दिनों में ड्रोन के जरिए हवा में पानी का छिड़काव कर धूल व स्मॉग को नियंत्रित भी किया जाएगा। इस अभियान में कृषि विभाग भी सहयोग करेगा, जबकि जरूरत पड़ने पर निजी ड्रोन सेवाएं भी ली जाएंगी।

किन शहरों में होगा ड्रोन ऑपरेशन?

पीसीबी के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते के मुताबिक, इस बार केवल देहरादून ही नहीं बल्कि—

  • हल्द्वानी
  • रुद्रपुर
  • काशीपुर
  • हरिद्वार व अन्य औद्योगिक/घनी आबादी वाले शहरों

में भी ड्रोन से पानी का छिड़काव भी किया जाएगा।

पहले भी हुआ था सफल प्रयोग

बीते साल भी देहरादून में सर्दियों के दौरान जब धुंध बढ़ी थी, तो ड्रोन से पानी छिड़काव कर हवा को साफ भी किया गया था। इस बार उसी मॉडल को और बड़े पैमाने पर लागू भी किया जा रहा है।

  • एक ड्रोन करीब 10 लीटर पानी एक बार में ही ले जा सकता है।
  • ऊंचाई से होने वाला फाइन स्प्रे धूल व धुंध को नीचे बैठाने में मदद करता है।

दिवाली के लिए भी तैयारियां शुरू

पीसीबी ने दिवाली से पहले ही वायु गुणवत्ता की निगरानी शुरू भी कर दी है, ताकि किसी भी स्थिति में समय रहते नियंत्रण भी किया जा सके।