उत्तराखंड में फायर सीजन की तैयारियां तेज, मॉक ड्रिल 13 फरवरी को
न्यूज़ रिपोर्टर नेटवर्क, देहरादून 31 जनवरी 2025: उत्तराखंड में 15 फरवरी से शुरू होने वाले फायर सीजन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जंगलों में आग की घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिए वन विभाग ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है। इसके अलावा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सहयोग से 13 फरवरी को एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की जाएगी।
इस मॉक ड्रिल में उत्तराखंड के 7 जिलों के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। पहले यह ड्रिल 30 जनवरी को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे 13 फरवरी को किया जाएगा। सचिव आपदा प्रबंधन और पुनर्वास, विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि इस ड्रिल से पहले 11 फरवरी को तैयारियों को लेकर बैठक होगी।
वन विभाग ने फायर सीजन के लिए 10 प्रमुख वन संरक्षकों, अपर प्रमुख वन संरक्षकों व मुख्य संरक्षकों को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। ये अधिकारी विभिन्न जिलों में आग के नियंत्रण के प्रयासों का पर्यवेक्षण करेंगे और जिला स्तर पर वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
नोडल अधिकारियों का मुख्य कार्य फायर सीजन के दौरान आग की घटनाओं के प्रबंधन, नियंत्रण व निगरानी सुनिश्चित करना होगा। इसके अतिरिक्त, अल्मोड़ा वन प्रभाग के शीतलाखेत मॉडल को राज्य के अन्य वन प्रभागों में भी लागू करने की योजना है। इसके लिए वनकर्मियों और वनाग्नि प्रबंधन समितियों के सदस्यों को अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कराया जा रहा है, ताकि वे बेहतर प्रबंधन और नियंत्रण के उपायों से अवगत हो सकें।
इस दौरान, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मॉक ड्रिल और संबंधित उपायों से इस वर्ष आग के मामलों में प्रभावी नियंत्रण पाए जाने की भी उम्मीद है।