देहरादून में दशहरा मेले की तैयारियां पूरी, 121 फीट लंबा रावण पुतला और लंका तैयार
देहरादून: देशभर में दशहरा पर्व की तैयारियां जोरों-शोरों पर भी हैं। राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में इस वर्ष के दशहरा मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां पूरी तरह से चल रही हैं।
इस साल 121 फीट लंबा रावण का पुतला लगाया जा चुका है, वहीं 70 फीट व 60 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी स्थापित किए जा रहे हैं। देहरादून में हर साल बन्नू बिरादरी की ओर से दशहरा मेला आयोजित भी किया जाता है, और इस वर्ष भी परेड ग्राउंड को पूरी सजावट व सुरक्षा के साथ तैयार किया जा रहा है।
रावण की लंका और सुरक्षा इंतजाम
- रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों के साथ रावण की लंका का स्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है।
- विजयदशमी के दिन लंका दहन के साथ पुतलों का दहन भी किया जाएगा।
- सुरक्षा व्यवस्था के तहत चारों तरफ बैरिकेड लगाए गए हैं, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे।
- आतिशबाजी के लिए अलग से चिन्हित क्षेत्र में भी बैरिकेड लगाए गए हैं।
उत्साह में जुटी जनता
परेड ग्राउंड में पुतले लगाए जाने के बाद स्थानीय लोग उत्साहित भी दिखाई दे रहे हैं, कई लोग ग्राउंड में जाकर सेल्फी भी ले रहे हैं। विजयदशमी के दिन रावण पुतला दहन के अवसर पर हर वर्ष मुख्यमंत्री की उपस्थिति रही है, और इस साल भी संभावना जताई जा रही है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी मेले में शामिल होंगे।
सभी तैयारियां 1 अक्टूबर तक पूरी भी कर ली जाएंगी, ताकि 2 अक्टूबर विजयदशमी के दिन मेले का आयोजन सुरक्षित और भव्य रूप से भी किया जा सके।