पिथौरागढ़: 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत; हादसे की जांच जारी

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट-पिथौरागढ़ मार्ग पर डूनी से चहज के बीच गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में ही गिर गई। हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल भी हुआ। बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत भी हो गई।

दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान सुरेश सिंह (30) निवासी डूनी और पवन सिंह (35) निवासी ग्राम निगलटी के रूप में भी हुई है। दोनों गुरुवार दोपहर खटीमा से ब्रेजा कार में घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे कार अचानक ही खाई में जा गिरी।

सूचना मिलते ही गंगोलीहाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम मौके पर भी पहुंची। पुलिस ने खाई से घायल पवन सिंह को निकालकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां उसने दम ही तोड़ दिया।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज भी दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम ही मचा हुआ है।