पिथौरागढ़: थल–पांखू सड़क पर घटिया पैचवर्क से भड़के डीएम, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

पिथौरागढ़: जिले में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के अभियान के बीच थल–पांखू सड़क पर घटिया निर्माण का एक मामला सामने आया है। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने कार्य में लापरवाही व खराब गुणवत्ता पाए जाने पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, सड़क पर किए गए पैचवर्क के कुछ ही घंटों बाद डामर उखड़ने भी लगा, जिससे मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल भी उठने लगे। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने उपजिलाधिकारी को मौके पर जांच के लिए भी भेजा। निरीक्षण में डामरीकरण का कार्य बेहद निम्न गुणवत्ता का भी पाया गया।

डीएम भटगांई ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) खंड बेरीनाग के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को भी दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम यशवीर सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी भी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस डामर से गड्ढे भरे गए थे, वह कुछ ही घंटों में हाथ से उखड़ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल भी हुआ है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी खराब कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। जिला पंचायत सदस्य विमला देवी ने कहा कि पहले से ही खस्ताहाल सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं, फिर भी विभाग लापरवाही ही बरत रहा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 30 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन थल–पांखू मोटर मार्ग की स्थिति इन आदेशों की जमीनी हकीकत बयां भी कर रही है।