पौड़ी: सत्यखाल क्षेत्र में गुलदार का हमला, दूध देने जा रहे व्यक्ति की मौत

पौड़ी जिले से सटे सत्यखाल क्षेत्र में सुबह गुलदार के हमले में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वह सुबह करीब साढ़े सात बजे दूध देने के लिए पौड़ी की ओर को जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उस पर हमला भी कर दिया।

स्थानीय लोगों ने आवाज सुनकर तलाश की तो कुछ दूरी पर शव भी बरामद हुआ। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है।