किच्छा में ओडिशा की सृष्टि की हत्या ने झकझोरा, बेटियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
किच्छा। उत्तराखंड की पवित्र धरती को ‘देवभूमि’ कहा जाता है, लेकिन यहां हुई ओडिशा की बेटी सृष्टि की निर्मम हत्या ने पूरे राज्य को ही झकझोर कर रख दिया है। अपने सपनों को साकार करने व करियर की नई ऊंचाइयां छूने आई सृष्टि, अब इस दुनिया में नहीं रही — उसकी मौत ने न सिर्फ एक परिवार की उम्मीदें तोड़ीं, बल्कि उत्तराखंड की छवि पर भी अब सवाल खड़े कर दिए।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के तहत सृष्टि उत्तराखंड में आई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर लालपुर में वह इंटर्नशिप भी कर रही थी। उसे देवभूमि में सुरक्षा व स्नेह की उम्मीद थी, पर किसे पता था कि जिस घर में वह खुद को सुरक्षित मान रही थी, वहीं एक वहशी दरिंदा उसकी ही जान ले लेगा।
सृष्टि की हत्या ने न सिर्फ उसके माता-पिता बल्कि देशभर के उन परिवारों को भी डरा दिया है, जो अपनी बेटियों को बेहतर भविष्य के लिए घर से दूर को भेजते हैं। उसकी छोटी बहन अब शायद ही कभी परिवार से दूर जाने का साहस भी जुटा पाएगी।
सृष्टि का परिवार उसकी सफलता के सपनों के साथ ही जी रहा था। बेटा न होने के कारण दोनों बेटियों पर ही उनका भविष्य भी टिका था। लेकिन अब वही उम्मीदें मातम में ही बदल गईं। माता-पिता को अफसोस है कि काश, वे सृष्टि को कुछ दिन और अपने पास रोक ही लेते।
गौरतलब है कि सृष्टि ने अपनी मेहनत से उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से दिल्ली में आयोजित समारोह में वह दो महिला प्रतिभागियों में से एक भी थी। लेकिन इंटर्नशिप पूरी करने से पहले ही उसकी जिंदगी की डोर ही कट गई।
पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी कर हत्या का पर्दाफाश भी किया है। जांच टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई राजेंद्र प्रसाद, चौकी प्रभारी ओमप्रकाश नेगी, पवन जोशी, बसंत प्रसाद, एसआई मनोज कुमार, दीपक जोशी, राखी धौनी समेत कई पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।