
National Games: मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों से की अपील, खिलाड़ियों के स्वागत के लिए हर घर जलाएं दीप
वर्ष 2025 उत्तराखंड के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के लिए बेहद ही खास है। खास इसलिए, क्योंकि 28 जनवरी से यहां 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज भी होना है। एक ओर खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए अभ्यास भी कर रहे हैं तो वहीं, इस आयोजन को पूरी तरह से अच्छा व ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार ने भी अब कमर कस ली है।
राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा, राष्ट्रीय खेलों के लिए देशभर से करीब 10 हजार से अधिक खिलाड़ी उत्तराखंड में आएंगे। ऐसे में उनके स्वागत के लिए हर घर में दीप जलाये जाएं व अपने घर को लड़ियों से रोशन भी करें।
इतना ही नहीं प्रदेश की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पारंपरिक रूप से स्वागत भी करें। जिस तरह जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों का प्रदेश की महिलाओं ने ही किया था। कहा, राष्ट्रीय खेलों को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर दिन इसकी समीक्षा की जा रही है। कहा, प्रदेश के हर व्यक्ति, माता-बहन, बड़े-बुजुर्ग व बच्चे सभी इन राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित हों और किसी न किसी रूप में उनका स्वागत भी करें।
हर खिलाड़ी देवभूमि (उत्तराखंड) से लेकर जाए अच्छा अनुभव
मुख्यमंत्री ने कहा, राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड आने वाला देश का हर एक खिलाड़ी यहां से एक अच्छा अनुभव लेकर जाए, इसके लिए हमने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं। सरकार के साथ खेल और सभी विभागों के अधिकारी, सभी जिलों के जिलाधिकारी व खेल संघों के पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।
पूरा वर्ष हमारे लिए है महत्वपूर्ण
वर्ष 2025 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह वर्ष हमारे राज्य का रजत जयंती वर्ष है, तो इसकी महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है। रजोत्सव शुरू हो गया है और यह साल हमारे लिए कई उपलब्धियां लेकर आएगा। सीएम ने कहा, उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जो 17 देशों से आए हुए उत्तराखंडी अपनी मातृभूमि से जुड़ रहे हैं और वह निश्चित रूप से राज्य के आर्थिक विकास के लिए अपना योगदान भी देंगे। इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) भी लागू करने जा रहे हैं, जो हमारे पूरे देश के लिए एक उदाहरण भी बनेगा।