मसूरी में उत्तराखंड की रजत जयंती पर लोकसंस्कृति की धूम, गीत-संगीत से गूंजी पर्वत नगरी

मसूरी में गूंजी लोकसंस्कृति की सुरम्य धुनें, रजत जयंती पर देर रात तक चली सांस्कृतिक संध्या — मंत्री गणेश जोशी बोले, “25 वर्षों में उत्तराखंड ने किया गर्विल विकास”

मसूरी। उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर मसूरी में लोक संस्कृति व परंपरागत धुनों की मनमोहक झलक देखने को मिली। नगर पालिका परिषद मसूरी की ओर से टाउन हॉल में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में देर रात तक लोकनृत्य, गीत-संगीत व हास्य व्यंग्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सभागार उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीतों व झंकारती धुनों से सराबोर नजर आया।

लोक कलाकारों ने बिखेरा संगीत का जादू

लोकगायक अर्जुन तोमर, संगीता ढौंडियाल, संजय कुमोला, जितेंद्र पवार, अमित खरे, अंजलि खरे, प्रेरणा भंडारी नेगी और वे कैश ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां भी दीं। हास्य कलाकार त्रिलोक चौहान के व्यंग्य ने ऐसा माहौल बनाया कि सभागार ठहाकों से गूंज ही उठा। दर्शक देर रात तक तालियों की गड़गड़ाहट व लोकधुनों पर झूमते नजर आए।

मंत्री गणेश जोशी बोले — “राज्य आंदोलनकारियों को मिले सम्मान और सुविधा”

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि “उत्तराखंड की 25 साल की विकास यात्रा हर नागरिक के लिए गर्व का विषय भी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान व हित में कई योजनाएं लागू की गई हैं।”

उन्होंने बताया कि “राज्य आंदोलनकारियों को अब सरकारी गेस्ट हाउसों में रियायती दरों पर ठहरने की सुविधा भी दी गई है। यह सरकार उन वीरों को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्होंने राज्य निर्माण में अपनी भूमिका भी निभाई।”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस अब मुद्दाविहीन भी हो चुकी है। जनता जब उनके एजेंडे को ठुकरा देती है, तो वे झूठे मुद्दे गढ़ने भी लगते हैं। अग्निवीर योजना पर की जा रही उनकी राजनीति निराधार है — युवा व उनके परिवार इस योजना से संतुष्ट हैं।”

मीरा सकलानी बोलीं — “जनता के सहयोग से मनाई जा रही है रजत जयंती”

नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि “मसूरी की जनता के सहयोग से रजत जयंती उत्सव बड़ी धूमधाम से भी मनाया जा रहा है।” उन्होंने अपने दस माह के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि “टाउन हॉल को अब जनता को समर्पित भी किया गया है, जिससे लोग बेहद कम शुल्क पर विवाह व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।”

उन्होंने बताया कि पालिका का अगला लक्ष्य माल रोड को व आकर्षक व व्यवस्थित बनाना है। “हमारा प्रयास है कि माल रोड की सुंदरता बनी रहे और पटरी व्यापारियों को भी व्यवस्थित स्थान भी मिले, ताकि उनकी आजीविका पर असर न पड़े।