Mussoorie: बुधवार, 27 दिसम्बर से मसूरी में विंटर लाइन कॉर्निवाल का आगाज।
Mussoorie Winterline Carnival 2023: मसूरी में विंटर लाइन कॉर्निवाल में स्टार नाइट के पहले दिन पद्मश्री बसंती बिष्ट और लोक गायिका रेशमा शाह, रुहान भारद्वाज अपने कार्यक्रम प्रस्तुति करेगे।
बुधवार से मसूरी में विंटर लाइन कॉर्निवाल 2023 शुरू हो गया है। बुधवार सुबह सर्वे मैदान में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज, एसडीएम डा. दीपक सैनी और उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने सांस्कृतिक शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई। शोभायात्रा में विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक टीमे अपनी अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। यह शोभायात्रा लंढौर सर्वे मैदान से शुरु होकर लाइब्रेरी चौक तक निकाली जाएगी।
एसडीएम दीपक सैनी ने बताया कि मसूरी में विंटर लाइन कॉर्निवाल 2023 में स्टार नाइट के पहले दिन पद्मश्री बसंती बिष्ट और लोक गायिका रेशमा शाह, रुहान भारद्वाज अपने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। और इसके साथ ही रात्रि मे गढ़वाल टैरिस में स्टार गेजिंग के कार्यक्रम होंगे।