टिहरी में मां ने दिखाई बहादुरी: गुलदार के हमले से बेटे को बचाया, बच्चे की हालत गंभीर
टिहरी। टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक स्थित भदूरा पट्टी के ओनाल गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। आंगन में खेल रहे 4 वर्षीय बालक गणेश पर गुलदार ने अचानक ही हमला कर दिया। लेकिन समय रहते मां अंगूरी देवी ने साहस दिखाते हुए गुलदार से भिड़कर बेटे की जान भी बचा ली। हमले में गणेश के सिर व कान पर गहरे घाव आए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर भी बनी हुई है।
घात लगाकर बैठा था गुलदार
ओनाल गांव के पूर्व प्रधान दलवीर सिंह राणा के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे यह हादसा हुआ। धनवीर सिंह का पुत्र गणेश अपनी मां के साथ आंगन में खेल रहा था, तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर झपट्टा भी मारा।
मां अंगूरी देवी ने हिम्मत न हारते हुए गुलदार से भिड़ने का साहस भी दिखाया और शोर मचाते हुए बेटे को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। घर के अन्य सदस्यों ने भी शोर मचाया, जिससे गुलदार डरकर ही भाग गया।
बच्चे की हालत गंभीर, वन विभाग अलर्ट
घायल गणेश को पहले सीएचसी चौंड लाया गया, फिर जिला अस्पताल होते हुए एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया। वन रेंजर हर्षराम उनियाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भी भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि घायल परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है और गांव के आसपास ट्रैप कैमरे लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील भी की गई है।
एक मां की बहादुरी ने टिहरी के जंगलों में फिर साबित कर दिया कि ममता हर खतरे से भी बड़ी होती है। लेकिन लगातार हो रहे गुलदार हमले प्रशासन व वन विभाग के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुके हैं। ग्रामीण अब स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि उनका जीवन भय के साए से बाहर भी आ सके।