 
											
																							भराड़ीसैंण में 19 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, सीएम धामी बोले– सरकार पूरी तरह तैयार
देहरादून/गैरसैंण – उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि विधानसभा का आगामी मानसून सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में ही आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है और सभी व्यवस्थाएं पूरी भी कर ली गई हैं।
सीएम ने बताया कि 19 अगस्त से शुरू होने वाले सत्र के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी में होने वाले इस सत्र के लिए अब तक 32 विधायकों से कुल 547 प्रश्न भी प्राप्त हो चुके हैं।
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा सभागार में विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सत्र के सुचारु संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं।
प्रमुख निर्णय एवं व्यवस्था:
- विधानसभा सत्र नेवा (नेशनल इलेक्ट्रोल वेब एप्लीकेशन) के माध्यम से संचालित भी होगा
- आईटीडीए को तकनीकी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
- परिसर में हाई स्पीड नेटवर्क और वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
- बिना अनुमति के किसी भी कर्मचारी/वाहन का परिसर में प्रवेश नहीं होगा
- मंत्रियों और विधायकों की सिफारिश पर क्रमशः 2-2 आगंतुकों के लिए ही प्रवेश पत्र जारी होंगे
- सत्र के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल और विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने के आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत व तैयारियां पहले से ही तय प्रक्रिया के अनुसार की गई हैं। यदि मौसम को देखते हुए किसी परिवर्तन की जरूरत महसूस होती है तो सरकार उसके लिए तैयार है। उन्होंने विधायकों से अपील की कि वे सदन की गरिमा को बनाए रखते हुए राज्यहित के मुद्दों पर गंभीर चर्चा भी करें।
