मानसून सत्र हंगामे की भेंट, 7 बार स्थगित हुई कार्यवाही – फिर भी पारित हुए अनुपूरक बजट और 9 विधेयक

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में लगातार हंगामा होता ही रहा है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए लगातार नारेबाज़ी की जिसके चलते सदन की कार्यवाही कुल 7 बार स्थगित भी करनी पड़ी।

पहले दिन कब-कब स्थगित हुआ सदन

  • 11:07 बजे से 11:20 बजे तक
  • 11:20 बजे से 11:30 बजे तक
  • 11:30 बजे से 11:50 बजे तक
  • 11:50 बजे से 12:00 बजे तक
  • 1:25 बजे से 3:00 बजे तक
  • 3:25 बजे से 4:00 बजे तक
  • 4:08 बजे से बुधवार सुबह 11:00 बजे तक

स्थगन की अवधि बाद में बढ़ाकर 12:30 बजे तक भी की गई, लेकिन हंगामा शांत ही नहीं हुआ।

सदन में हंगामे की प्रमुख घटनाएं

  • कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष वेल में पहुंचा और नारेबाजी शुरू कर दी
  • निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने पोस्टर लहराया, जिसे मार्शल ने हटाया
  • कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में कागज फाड़कर उछाले

हंगामे के बीच पारित हुए महत्वपूर्ण विधेयक

विधेयक/कानून स्थिति
अनुपूरक बजट (5315 करोड़ ) पारित
संशोधित धर्मांतरण कानून पारित
समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक पारित
उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक पारित
अन्य विधेयक (कुल 9) पारित

संशोधित धर्मांतरण कानून के तहत जबरन धर्म परिवर्तन पर उम्रकैद तक की सज़ा का प्रावधान भी किया गया है। वहीं, गलत तरीके से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए भी सजा को और भी अधिक सख्त किया गया।

अंततः भारी हंगामे के बीच सभी 9 विधेयक पारित कर लिए गए और विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित भी कर दी गई।