
राजधानी देहरादून में वाहनों की मैन्युअल फिटनेस जांच होगी शुरू, हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरटीओ को मिला निर्देश
राजधानी देहरादून में वाहनों की मैन्युअल फिटनेस जांच होगी शुरू, हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरटीओ को मिला निर्देश
राजधानी देहरादून में वाहनों की फिटनेस जांच अब मैन्युअल तरीके से की जाएगी। यह निर्णय उच्च न्यायालय के स्टे आदेश के बाद लिया गया है, जिसके तहत केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र भेजा है। इस सप्ताह के अंत तक आरटीओ में मैन्युअल फिटनेस जांच प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
दरअसल, टैक्सी महासंघ और ऑटो यूनियन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उनका कहना था कि राजधानी के वाहनों को 25 से 27 किलोमीटर दूर स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर भेजा जा रहा है, जबकि नियमों के तहत वाहनों को इस दूरी से कम की यात्रा करनी चाहिए। उनका तर्क था कि यदि इस स्थिति में कोई दुर्घटना होती है, तो वाहन का बीमा भी मान्य नहीं होगा। हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में स्टे आदेश दिया था।
दोनों यूनियनों ने परिवहन मुख्यालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी। इसके बाद, मुख्यालय ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए देहरादून में वाहनों की मैन्युअल जांच फिर से आरटीओ से कराने की मांग का पत्र मंत्रालय को भेजा था। मंगलवार को मंत्रालय ने राज्य को पत्र भेजकर इस प्रक्रिया को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए हैं।
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा और टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर पंवार ने भी मांग की है कि मैन्युअल फिटनेस जांच जल्द से जल्द शुरू की जाए, ताकि वाहनों के मालिकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।