
देवप्रयाग-श्रीनगर मार्ग पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित वाहन नदी में गिरा, एक महिला रेस्क्यू, चार की तलाश जारी
टिहरी: देवप्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूल्य गांव के पास आज शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए नदी में समा गई। वाहन में सवार एक ही परिवार के पांच लोग सफर कर रहे थे। अब तक एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य 4 लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर, देवप्रयाग पुलिस, और ढालवाला से भी एक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य देर शाम तक जारी रहा।
फरीदाबाद से गौचर जा रहे थे शादी में शामिल होने
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग पौड़ी जनपद के रहने वाले थे और फरीदाबाद से एक शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहे थे। रास्ते में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी में जा गिरा।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, नदी में तलाश तेज
रेस्क्यू टीमों द्वारा नदी में लापता लोगों की तलाश की जा रही है। तेज बहाव और दुर्गम स्थल के कारण अभियान को चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है। अब तक केवल एक महिला को गंभीर घायल अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रशासन ने बताया कि अंधेरा और नदी का तेज बहाव राहत कार्यों में बाधा बन रहा है, लेकिन तलाश अभियान पूरी रात जारी रहेगा।