खटीमा: आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया छठ महापर्व, सीएम धामी ने भी दिया सूर्य को अर्घ्य

खटीमा: हर वर्ष की तरह इस बार भी खटीमा के संजय रेलवे पार्क स्थित छठ घाट पर पूर्वांचल समाज ने श्रद्धा व उल्लास के साथ छठ महापर्व मनाया। सोमवार शाम व्रती महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा सामग्री के साथ पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य भी दिया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन भी हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी संजय रेलवे पार्क पहुंचे व सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित कर सभी को छठ की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सामाजिक समरसता व आस्था का प्रतीक है। सीएम धामी ने भगवान सूर्य और छठ मैया से प्रदेशवासियों के सुख-वैभव की कामना भी की।

इस दौरान पूर्वांचल सेवा समिति ने सीएम धामी का स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार चुनने जा रही है। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन बढ़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि सरकार तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध भी है।