Investors Summit : इन्वेस्टर्स समिट के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने भी तैयारी शुरू

वहीं प्रापर्टी में निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। एमडीडीए (MDDA) ने इन संभावनाओं को भांपते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

इन्वेस्टर्स समिट के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने भी तैयारी शुरू कर दी है। समिट में हिस्सा लेने के लिए आने वाले निवेशकों को लुभाने के लिए प्राधिकरण ने कार्ययोजना तैयार की है। खासकर प्रापर्टी के क्षेत्र में निवेश को सुनिश्चित करने के लिए एमडीडीए (MDDA) लैंडबैंक तैयार कर रहा है, ताकि इन्वेस्टर्स यहां पर ग्रुप हाउसिंग और अन्य आवासीय प्रोजेक्टों में निवेश कर सकें। पिछले 1 महीने में 500 बीघा से अधिक लैंड बैंक तैयार किया जा चुका है। इसे 5 से 10 हजार बीघा तक ले जाने की तैयारी है। देहरादून में सभी प्रकार के उद्योगों में निवेश नहीं किया जा सकता, वहीं प्रापर्टी में निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। एमडीडीए (MDDA) ने इन संभावनाओं को भांपते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एमडीडीए (MDDA) का मानना है कि अगर उनके पास लैंडबैंक होगा, तो प्रापर्टी के क्षेत्र में निवेश करने वालों से यहां पर इन्वेस्ट कराया जा सकेगा, लेकिन बगैर लैंडबैंक के कोई निवेश नहीं कराया जा सकता। एमडीडीए (MDDA) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया, लैंडबैंक तैयार करने के लिए योजना बनाकर काम किया जा रहा है। बताया, अब तक 8 से 9 स्थानों पर लैंडबैंक तैयार कर लिया गया है। जिले में विकासनगर, सहसपुर, किशनपुर, हर्रावाला और डोईवाला में लैंडबैंक तैयार किया जा रहा है। अब तक 500 बीघा के करीब लैंडबैंक तैयार किया गया है। 2000 बीघा या इससे अधिक लैंडबैंक तैयार करने की तैयारी है। सरकार की ओर से दिसंबर में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन से 2.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू करने का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन से पहले सरकार ने लगभग 25 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारने की रणनीति बनाई है।