देहरादून एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई की आपातकालीन लैंडिंग, तकनीकी खराबी बनी वजह

देहरादून। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान को तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग भी करनी पड़ी। यह विमान सुबह बरेली से उड़ान भरकर प्रशिक्षण मिशन पर भी निकला था। उड़ान के दौरान विमान के एक इंजन से तेल का रिसाव ही शुरू हो गया, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ व तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित लैंडिंग की।

लैंडिंग के बाद विमान को एयरपोर्ट टर्मिनल से कुछ दूरी पर वीआईपी गेस्ट हाउस के सामने सुरक्षित स्थान पर भी खड़ा किया गया। वहीं, बरेली से वायुसेना के तकनीकी इंजीनियरों की टीम देहरादून में पहुंच चुकी है और विमान की खामी को दुरुस्त करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते फाइटर जेट को एयरपोर्ट पर उतारा भी गया था। मरम्मत कार्य जारी है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में भी है।

गौरतलब है कि अप्रैल 2018 में सुखोई विमानों ने दून एयरपोर्ट से अभ्यास उड़ानें भरी थीं, लेकिन यह पहली बार है जब किसी तकनीकी खामी के कारण सुखोई विमान को देहरादून एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग भी करनी पड़ी।

एयरपोर्ट व वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित व सफल रही और किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।