दिल्ली-NCR के प्रदूषण से राहत पाने नैनीताल पहुंचे सैकड़ों सैलानी, दीपावली वीकेंड पर सरोवर नगरी में उमड़ी भीड़

नैनीताल: दीपावली वीकेंड पर सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ व अन्य बड़े शहरों से लोग पहाड़ों की रानी की ओर रुख कर रहे हैं। महानगरों में बढ़ते प्रदूषण व जहरीली हवा से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल की स्वच्छ व खुशनुमा वादियों का आनंद ले रहे हैं।

फिलहाल नैनीताल का मौसम साफ, ठंडा व प्रदूषण रहित है। वहीं, दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार खतरनाक स्तर पर भी पहुंच रहा है। कुछ इलाकों में AQI 600 के पार दर्ज किया गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। ऐसे में पर्यटक साफ हवा व सुकूनभरे माहौल की तलाश में नैनीताल की ओर रुख कर रहे हैं।

दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंचीं प्रियांशी अग्रवाल ने बताया कि राजधानी की हवा इन दिनों बेहद खराब ही है। “दिल्ली में चारों ओर धुंध छाई है, सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। यहां आकर राहत महसूस हो रही है, मौसम बेहद ही सुहावना है।

वहीं, पर्यटक शिवांग का कहना है कि “दिल्ली में हालात बिगड़ चुके हैं, इसलिए हमने कुछ दिन नैनीताल में बिताने का फैसला भी किया। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य व शुद्ध हवा सुकून देती है।”

नैनीताल होटल एसोसिएशन के सचिव वेद शाह ने बताया कि

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर नैनीताल के पर्यटन पर देखने को भी मिल रहा है। “इन दिनों पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा भी हुआ है। अप्रैल माह की घटना के बाद सीजन सुस्त था, लेकिन अब दीपावली वीकेंड के साथ पर्यटकों की आमद फिर से बढ़ने लगी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में नैनीताल का मौसम ठंडा लेकिन साफ भी बना रहेगा। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि दीपावली वीकेंड के बाद भी सर्दियों के सीजन में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी भी होती रहेगी।