चमोली में भारी बारिश का कहर: मकान पर गिरी विशाल चट्टान, बदरीनाथ हाईवे बंद
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले की कपीरी पट्टी के कनखुल मल्ला गांव में भारी बारिश ने तबाही ही मचा दी। आज शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान एक विशाल चट्टान मकान की छत पर आकर गिर गई, जिससे मकान को भीतरी और बाहरी दोनों ओर से भारी क्षति भी पहुंची है।
घटना में पुष्कर सिंह बिष्ट के मकान को नुकसान भी हुआ है। हादसे के वक्त परिवार घर के अंदर ही मौजूद था, लेकिन समय रहते बाहर निकल जाने से बड़ा हादसा भी टल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
बदरीनाथ हाईवे पर भी असर
भारी बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी उमटा के पास मलबा आने से बंद भी हो गया है। हाईवे बंद होने से बदरीनाथ, जोशीमठ व आसपास के क्षेत्रों की आवाजाही भी बाधित हो गई है।
प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग के रूप में देवतोली-सिवाई होते हुए यातायात को आगे भेजने की व्यवस्था भी की है। लोक निर्माण विभाग व आपदा प्रबंधन टीम मार्ग को जल्द बहाल करने के प्रयास में भी जुटी हुई हैं।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील भी की है।