उत्तराखंड में गर्मी का कहर जारी, दिन के साथ अब रातें भी हो रहीं बेहाल, हीटवेव की चेतावनी

देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी ने 2 दिनों से अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के मैदानी इलाकों में जहां झुलसाती धूप और लू लोगों को परेशान कर रही है, तो वहीं अब रात का तापमान भी बढ़ने लगा है, जिससे राहत की उम्मीद भी धूमिल होती जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हीट वेव के असर में इज़ाफा होने की चेतावनी भी दी है।

पारा चढ़ा, राहत घटी

मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 21.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। यही स्थिति प्रदेश के अन्य शहरों की भी रही।

राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:

स्थान अधिकतम (℃) न्यूनतम (℃)
देहरादून 37.5 21.3
पंतनगर 38.7 19.6
मुक्तेश्वर 26.4 13.4
नई टिहरी 27.0 13.7

मौसम रहेगा शुष्क, बढ़ेगी गर्मी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, बुधवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा और तापमान में और बढ़ोतरी के आसार भी हैं। देहरादून में अधिकतम तापमान 38 डिग्री, जबकि न्यूनतम 21 डिग्री तक पहुंच सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह

बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को दिन के समय घर में रहने, धूप में निकलते समय छाते या टोपी का प्रयोग करने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।

“हीट वेव से बचाव जरूरी है। मौसम की स्थिति को हल्के में न लें। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें।”
– स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड सरकार