रामनगर में हरीश रावत का बयान: संन्यास की अटकलों पर दिया हल्का-फुल्का जवाब, UCC पर केंद्र सरकार को घेरा
रामनगर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने राजनीतिक संन्यास की अटकलों पर चुटकी लेते हुए कहा कि “अभी भगवा कपड़ा नहीं देखा है, लेकिन जब कहोगे तो सिलवा भी लेंगे।” उन्होंने साफ किया कि फिलहाल उनका मकसद कांग्रेस की नई पीढ़ी को उत्साहित व मार्गदर्शन करना है।
रावत ने राज्य में UCC से आधार अनिवार्यता हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को उत्तराखंड विरोधी भी बताया। उनका कहना है कि इस बदलाव से बाहरी लोगों के पंजीकरण की राह आसान भी हो जाएगी, जिससे राज्य की पहचान व जनसंख्या संरचना प्रभावित हो सकती है।
लिव-इन पंजीकरण प्रक्रिया में सरकार द्वारा किए गए संशोधनों को भी उन्होंने चिंताजनक बताया और कहा कि इससे UCC के उद्देश्य कमजोर भी हो रहे हैं।
बिहार में चुनाव को लेकर आरजेडी नेता सुनील सिंह के विवादित बयान पर रावत ने कहा कि देश में चुनाव प्रक्रिया को लेकर जनता के मन में अविश्वास बढ़ रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत भी है। उन्होंने चुनाव आयोग और सरकार से पारदर्शिता बढ़ाने की अपील भी की।