गढ़वाल आईजी का आदेश: ट्रांसफर के बाद अंडर ट्रांसफर पुलिसकर्मियों को हर हाल में पहाड़ चढ़ना होगा

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की वार्षिक ट्रांसफर प्रक्रिया के बाद सेटिंग से रुके हुए कर्मचारियों को अब किसी भी हाल में पहाड़ की तैनाती पर भेजा ही जाएगा। गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। उन्होंने सभी पुलिस कप्तानों को आदेश दिया है कि ऐसे कर्मचारियों को 3 दिन के भीतर रिलीव किया जाए। यदि कोई पुलिसकर्मी सच में ज़रूरी है, तो कप्तान को वाजिब कारण बताते हुए आईजी कार्यालय में पत्र भी लिखना होगा, तब ही उसे रोका जा सकेगा।

आईजी ने कहा कि हर वर्ष कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाते हैं, लेकिन कई बार कर्मचारी विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए उसी जिले में बने रहते हैं। कई बार तो उन्हें रिलीव भी नहीं किया जाता। अब इस बार ऐसा नहीं होगा। सभी कर्मचारियों को पहाड़ी क्षेत्रों में तैनाती के लिए भेजा ही जाएगा, चाहे उनकी अटैचमेंट अवधि पूरी हो या नहीं।

आईजी ने साफ किया कि जिन कर्मचारियों के लिए पुलिस कप्तान उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे, उन्हें वाजिब कारण के साथ आईजी कार्यालय में पत्र भी भेजना होगा। इस पर विचार करने के बाद ही कोई आगे का आदेश जारी किया जाएगा।

विशेषकर, पुलिसकर्मी हरिद्वार व देहरादून जैसे मैदानी जिलों में तैनाती की इच्छा जताते हैं, और कई बार सेटिंग के जरिए अटैचमेंट की कोशिश भी करते हैं। लेकिन अब इस पर सख्त कार्रवाई होगी, और सभी को पहाड़ी क्षेत्रों में भेजा जाएगा।