तुंगनाथ घाटी के जंगलो मे लगी आग ।
तुंगनाथ घाटी के जंगल भीषण आग की चपेट मे आने से लाखो की वन सम्पदा स्वाहा हो गयी है I और जंगलो मे विचरण करने वाले जीव – जन्तुओ के जीवन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है । जंगलो मे लगी भीषण आग पर यदि समय रहते काबू नही पाया गया तो क्षेत्र के और जंगल भीषण आग की चपेट मे आ सकते है ।
वही वन विभाग के अधिकारियो का कहना है कि जंगलो मे लगी आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मियो को तैनात किया गया है I शाम तक आग पर काबू पाने के प्रयास भी किये जा रहे है ।