कंसेरु गांव में आधी रात लगी आग, तीन मवेशियों की दम घुटने से मौत, गरीब महिला को मदद की मांग

उत्तराखंड के एक शांत गांव कंसेरु (तहसील मुख्यालय के समीप) में मध्य रात्रि एक आवासीय भवन में अचानक ही आग लग गई। इस हादसे में 3 मवेशियों की दम घुटने से मौत भी हो गई, जबकि घर को आंशिक क्षति भी पहुंची है।

ग्रामीणों ने बुझाई आग

घटना के समय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता भी पाई। हालांकि तब तक 3 मवेशी जलकर या दम घुटने से जान गंवा चुके थे।

प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल ने बताया कि

“घटना रात करीब 3 बजे की है, जब ऐना देवी के घर में अचानक ही आग लग गई। आग के दौरान मकान के निचले हिस्से में बंधे 3मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई, और भवन को आंशिक नुकसान हुआ है। फिलहाल घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।”

आर्थिक सहायता की मांग

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल रावत ने प्रशासन से पीड़ित महिला ऐना देवी को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है। उनका कहना है कि

“पीड़िता आर्थिक रूप से कमजोर है और इस आग में उसका बड़ा नुकसान भी हुआ है। प्रशासन को मदद के लिए आगे आना चाहिए।”

आग लगने के कारण का नहीं चला पता

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रशासन ने जांच भी शुरू कर दी है।