Education Department : शिक्षा विभाग के 148 प्रधान सहायक, प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे।

अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक, विभाग में प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति की जा चुकी है

शिक्षा विभाग के 148 प्रधान सहायक, प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे। इनकी पदोन्नति के लिए बृहस्पतिवार को शिक्षा निदेशालय में डीपीसी (DPC) हुई। अपर शिक्षा निदेशक एसपी के मुताबिक, डीपीसी (DPC) के बाद काउंसलिंग के माध्यम से इन्हें स्कूलों और कार्यालयों में तैनाती मिलेगी।

 

अपर शिक्षा निदेशक (Additional Director of Education) के मुताबिक, विभाग में प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति की जा चुकी है, जबकि अब प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरु है ।

 

प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही विभाग में वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पदों पर पदोन्नति की जाएगी। अपर शिक्षा निदेशक ने कहा, विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा कि सभी कर्मचारियों को तय समय पर पदोन्नति मिले। विभाग में कोई भी ऐसा व्यक्ति पदोन्नति से वंचित नहीं रहेगा। जो पदोन्नति के लिए पात्र होगा।

 

फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज के प्रांतीय महामंत्री बताते हैं, पदोन्नति से प्रदेश के विभिन्न स्कूलों और कार्यालयों को प्रशासनिक अधिकारी मिलेंगे ।