ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान: 33 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से था सप्लाई नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) ने एक और बड़ी सफलता भी हासिल की है। डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने 104 ग्राम स्मैक के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 33 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई देर रात डोईवाला क्षेत्र में की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल जोशी और दिलशाद के रूप में हुई है, दोनों पटेलनगर, देहरादून के ब्रहमपुरी क्षेत्र के ही निवासी हैं।

बरेली से स्मैक लाकर करते थे स्थानीय सप्लाई

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह स्मैक उत्तर प्रदेश के बरेली से लाकर देहरादून में स्थानीय युवाओं को छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचते भी थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे यह अवैध कार्य लंबे समय से ही कर रहे थे और स्मैक की स्थानीय आपूर्ति में संलिप्त थे।

नशे के सौदागरों पर एसटीएफ की पैनी नजर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राज्यभर में लगातार सघन निगरानी और छापेमारी भी की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अब उनके नेटवर्क, हैंडलर व अन्य सहयोगियों की पहचान कर कार्रवाई भी की जाएगी।

एसटीएफ की अपील: नशे से रहें दूर, दें सूचना

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने आम जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें व किसी भी प्रकार की लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराधों से बचें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो, तो वह तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड को सूचित भी करें।

एसटीएफ से संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर:
0135-26562029412029536

बरामद सामग्री:

  • 104 ग्राम अवैध स्मैक
  • अनुमानित बाजार मूल्य: ₹33 लाख