डीआरडीओ कर्नल की कॉल डिटेल लीक, पूर्व सूबेदार पर जासूसी और हत्या की साजिश रचने का आरोप
डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारी ने अपने कॉल डेटा के अवैध इस्तेमाल का लगाया गंभीर आरोप, हत्या और जासूसी की साजिश की भी बात
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल कमलेश सिंह बिष्ट ने अपने कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) को अवैध तरीके से हासिल किए जाने और उनके खिलाफ जासूसी व हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया है। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
कर्नल बिष्ट ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी CDR अवांछनीय लोगों के हाथ लगना न केवल उनकी निजी सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी प्रश्न को खड़ा करता है। उन्होंने सीधे तौर पर अपने ही पूर्व सहकर्मी रहे सूबेदार अजनीश पर इस पूरे षड्यंत्र का मास्टरमाइंड होने का आरोप भी लगाया है।
9 महीने से इधर-उधर घूमती रही शिकायत
जानकारी के अनुसार, कर्नल बिष्ट ने पहली शिकायत 9 जनवरी को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में और दूसरी शिकायत 7 फरवरी को थाना रायपुर में दर्ज कराई थी, लेकिन उन्हें जांच की प्रगति की कोई जानकारी ही नहीं दी गई। लगभग 9 महीने तक मामला पुलिस व एसटीएफ के बीच उलझा रहा। अंततः एसटीएफ ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को रायपुर थाना पुलिस को ही सौंप दिया।
अज्ञात महिला ने दिया था खुलासा
थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार, दिसंबर 2024 में कर्नल बिष्ट को एक अज्ञात महिला ने फोन करके बताया था कि सूबेदार अजनीश ने उनकी CDR गैरकानूनी तरीके से निकलवाई भी है और उनके खिलाफ साजिश भी रच रहा है। इसके बाद 4 फरवरी 2025 को DRDO के सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट कुलवंत सिंह द्वारा भेजा गया एक पत्र भी सामने आया, जिसमें सूबेदार पर जासूसी करवाने व हत्या की सुपारी देने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए थे।
इस पत्र के साथ सबूत के तौर पर फरवरी व मार्च 2023 माह की कॉल डिटेल्स के 6 पन्ने भी संलग्न थे। कर्नल बिष्ट के अनुसार, उन CDR में दर्ज लोकेशन उनकी वास्तविक लोकेशन से मेल भी खाती है, जिससे इसकी प्रामाणिकता स्पष्ट होती है।
“यह राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन” – कर्नल बिष्ट
कर्नल ने कहा कि एक संवेदनशील सैन्य पद पर रहते हुए उनकी निजी जानकारी का इस तरह से अवैध रूप से हासिल किया जाना एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन भी है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरे में भी डाल सकता है।
एसटीएफ का बयान
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामला रायपुर थाना क्षेत्र से संबंधित होने के कारण जीरो एफआईआर दर्ज कर जिला पुलिस को भी भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच भी कर रही है।