नाबालिक बच्ची का यौन शौषण करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक -02/08/2024 की रात्रि में विकासनगर क्षेत्र निवासी महिला द्वारा कोतवाली विकासनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया की सोहेल निवासी विकासनगर, उम्र 19 वर्ष द्वारा वादिनी की नाबालिक पुत्री उम्र- 07 वर्ष के साथ यौन शौषण किया गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्त सोहेल के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर पीडिता का मेडिकल कराया और घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन भी किया गया।
गठित टीमों द्वारा आज शनिवार को अभियुक्त सोहेल, 19 वर्ष को पुल नं0 02 विकासनगर से गिरफ्तार किया गया।