सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए बाइक स्टंट करना युवकों को पड़ा महंगा, तीन बाइकें सीज

देहरादून। रानीपोखरी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्टंट वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत भोगपुर-थानों रोड स्थित बिडलना पुल पर स्टंट कर रहे 3 बाइकर्स पर कार्रवाई करते हुए उनकी बाइकों को सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही सीज कर दिया गया।

पुलिस ने बाइकर्स को सख्त हिदायत भी दी है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को जारी रखने का आश्वासन भी दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन, शराब पीकर वाहन चलाने व स्टंट बाइकिंग जैसे मामलों में कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

रानीपोखरी थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम भी दिया और क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां न केवल यातायात के लिए खतरा हैं बल्कि दूसरों की जान को जोखिम में भी डालती हैं।