आपदाग्रस्त गांव बटोली में पहली पंक्ति में पहुंचे डीएम सविन बंसल, पैदल तय की भीषण पगडंडी, राहत और पुनर्वास का भरोसा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल गुरुवार को आपदा प्रभावित मिसराल पट्टी के सुदूरवर्ती गांव बटोली में पहुंचे। बारिश से टूटे संपर्क व भीषण पगडंडी को पार कर डीएम खुद ग्रामीणों तक पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं व मौके पर ही राहत और पुनर्वास की कई घोषणाएं भी कीं।

डीएम ने तय की खतरनाक पगडंडी, सीधे पहुंचे ग्रामीणों के बीच

भारी बारिश के चलते शेरू खाला मार्ग पर बने खाईयुक्त टीले को प्रशासन ने रातों-रात दुरुस्त कर रास्ता भी तैयार किया, ताकि राहत सामग्री व प्रशासनिक टीमें बटोली पहुंच सकें। डीएम बंसल ने स्वयं पगडंडी पार कर गांव की अंतिम महिला, बुजुर्गों व बच्चों से संवाद किया और कहा:

“आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं, प्रशासन आपके द्वार पर ही खड़ा है।”

हर परिवार को किराये के लिए आर्थिक सहायता

  • प्रत्येक परिवार को ₹4,000 प्रतिमाह की दर से सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए किराया
  • कुल ₹3.84 लाख की राशि का चेक मौके पर ही ग्रामीणों को सौंपा गया
  • डीएम ने कहा कि 3 माह तक 24×7 मैनपावर और मशीनरी क्षेत्र में ही तैनात रहेगी, ताकि रास्तों की बहाली लगातार होती ही रहे

15 दिनों में बनेगा अस्थायी हेलीपैड

  • ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए 15 दिन के भीतर हेलीपैड निर्माण के भी निर्देश
  • क्षेत्रीय अधिकारियों को ग्रामवासियों के सहयोग से स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए

स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान

  • गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के लिए एएनएम की नियमित विजिट सुनिश्चित भी की जाएगी
  • बच्चों के लिए स्कूल के पास किराए पर मकान लेकर पढ़ाई जारी रखने का अनुरोध, साथ ही तीन महीने की शिक्षा सहायता राशि भी मौके पर वितरित

सड़क, पुल और स्थायी सुधार के लिए निर्देश

  • कोटी-बटोली रोड को लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपने की कार्यवाही भी शुरू
  • बटोली से थान गांव तक वैकल्पिक सड़क मार्ग के लिए सर्वे के भी निर्देश
  • झूला पुल व स्थायी पुल निर्माण के लिए PWD सचिव को पत्र प्रेषित
  • ₹3.98 लाख की राशि तत्काल सुधार कार्यों के लिए मंजूर भी की गई

20 सोलर लाइट की तत्काल स्वीकृति

ग्रामीणों की मांग पर 20 सोलर लाइट्स की स्वीकृति डीएम ने अपने कोटे से मौके पर ही दी, और त्वरित कार्य आरंभ करने के भी निर्देश दिए।