देहरादून में छठ पूजा पर डीजे और आतिशबाजी पर प्रतिबंध, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

देहरादून। छठ पूजा के दौरान इस बार घाटों पर डीजे व आतिशबाजी नहीं होगी। भीड़भाड़ व भगदड़ की आशंका को देखते हुए देहरादून पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र इन गतिविधियों पर रोक भी लगा दी है। साथ ही, 27 व 28 अक्तूबर को होने वाली पूजा के लिए विस्तृत यातायात व पार्किंग व्यवस्था भी जारी की गई है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूजा के दौरान यदि कोई वाहन गलत जगह पार्क किया गया तो ₹1200 का चालान भी काटा जाएगा और वाहन को क्रेन से टो भी किया जाएगा। इसके लिए दो क्रेन की तैनाती भी की गई है।

प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी, नेहरू कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों में छठ पूजा का आयोजन भी होगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत घाटों पर पुलिस अधिकारियों, जवानों, एसडीआरएफ व जल पुलिस को तैनात भी किया जाएगा।

यातायात डायवर्जन प्लान

  • दून से सहसपुर-विकासनगर जाने वाले वाहन रांघडवाला तिराहा, दरू चौक, बडोवाला, सिंघनीवाला तिराहा, धूलकोट मार्ग से गुजरेंगे।
  • नंदा की चौकी छठ घाट जाने वाले श्रद्धालु रांघडवाला तिराहा और प्रेमनगर चौक मार्ग से जाएंगे।
  • भाऊवाला से प्रेमनगर जाने वाले वाहन सुद्धोवाला चौक, बालाजी धाम कट, ठाकुरपुर रोड होते हुए प्रेमनगर पहुंचेंगे।
  • भारी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंघनीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • प्रेमनगर और आसपास के श्रद्धालु: सुभारती कॉलेज, उत्तरांचल विश्वविद्यालय के पास, नंदा की चौकी पेट्रोल पंप के निकट, आसन नदी पट पर पार्किंग सुविधा।
  • सेलाकुई क्षेत्र: नदी किनारे खाली स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था।
  • मालदेवता, रायपुर और बालावाला क्षेत्र: मालदेवता रोड पर पार्किंग की सुविधा।
  • आईएसबीटी, क्लेमेंटटाउन, मोहब्बेवाला क्षेत्र: चंद्रबनी हाट बाजार मैदान में पार्किंग की व्यवस्था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि घाटों पर पहुंचने के लिए निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें ताकि यातायात सुचारू रहे व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।